Monday, November 20, 2017

पटेल कॉलेज के एनसीसी कैडिट अमनप्रीत सिंह ने जीता सिल्वर मैेडल

प्रिंसीपल डॉ. पवन कुमार, वाइस प्रिंसीपल डॉ. जगीर सिंह ढेसा ने किया सम्मानित



राजपुरा (प्रदीप चौधरी): स्थानीय पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज में एन.सी.सी. यूनिट के कैडिट अमनप्रीत सिंह ने थल सैना कैंप के दौरान सिल्वर मैडल प्राप्त किया। विजेता का सम्मान कालेज में पटेल मेमोरियल मैनेजमेंट सोसायटी के दिशा-निर्देश में एन.सी.सी. 5 पी.बी. बटालियन पटियाला यूनिट के डॉ. अमरदीप (ए.एन.ओ.) की अगुवाई में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ. पवन कुमार और वाइस प्रिंसीपल डॉ. जगीर सिंह ढेसा ने मैडल और र्सटिफिकेट देकर कैडिट को सम्मानित किया। इस विद्यार्थी ने रोपड़ में टी. एस. सी. कैंप में पटियाला बटालियन की अगुवाई की।  इस कैंप में फायरिंग, टैंट पीचिंग, मैप रीडिंग, ओबस्टक्ल कोर्स और हेल्थ एंड हाइजीनिंग मुकाबलों के दौरान आठ ग्रुप में से पटियाला यूनिट ने ऑवर-ऑल दूसरा स्थान हासिल किया । इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. पवन कुमार न एनसीसी यूनिट के विद्यार्थियों की इन प्राप्तियों के लिए एएनओ डॉ. अमरदीप की प्रसंशा की। इस अवसर पर डॉ. सुरेश नायक,  डॉ. मनदीप सिंह, प्रो. बलजिंदर सिंह गिल, प्रो. रमनदीप सिंह सोढी, डॉ. एसएस राणा, प्रो. त्रिशरणदीप सिंह ग्रेवाल, प्रो. नवदीप सिंह और प्रो. मोहम्मद हबीब सहित समूह स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। 

0 comments:

Post a Comment