Sunday, June 4, 2017

स्कॉलर्स के आंगन में ढ़ोल व बधाईयां, नतीजा शत प्रतिशत



पिछले ग्यारह वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्काॅलर्ज़ के बच्चे शत-प्रतिशत रिजल्ट के साथ मैरिट में आए

राजपुरा: सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा के साथ ही स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल राजपुरा के प्रांगण में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस वर्ष स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल में सी.बी.एस.ई. द्वारा निर्धारित उच्चतम ग्रेड 10 सी.जी.पी.ए. प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 40 है, जो इस बार भी शहर में सबसे अधिक है। इस वर्ष 9 से अधिक सी.जी.पी.ए. ग्रेड प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 74 है और 8.0 सी.जी.पी.ए. से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 107 है। 40 विद्यार्थियों में आदेशप्रताप सिंह, अनमोलदीप सिंह, गुरकीरत सिंह, जतिन बजाज, नवदीप सिंह, पंकज शर्मा, रौनक, निखिल, हरमनजोत सिंह, तरनप्रीत कौर, हरलीन कौर, अमनजोत कौर, दर्शप्रीत, जसलीन, युक्ता, शुद्धिता, यशिका, अमनीत, अर्शदीप कौर, अशनीक कौर, भारती, भाविका, दिशा शर्मा, गरिमा, हरमनजोत कौर, इशिका खन्ना, कोमल, मनजोत कौर, मोहिता शर्मा, परनीत कौर, प्रभनूर कौर, सिमरन टिवाना, यशिका, सिया, हरसिमरन, अमनदीप कौर, मानसी धवन, जसकिरण, सिमरनजीत कौर, वीनस ने 10 सी.जी.पी.ए. प्राप्त करके अपने स्कूल का गौरव बढ़ाया है। 5 विद्यार्थी जसलीन कौर, अरिहंत जैन, जशन चोपड़ा, नितिश कुमार, रमजोत कौर ने 9.8 सी.जी.पी.ए., 3 विद्यार्थी सच्चप्रीत कौर, सागर गाँधी, हर्ष कुमार ने 9.6 सी.जी.पी.ए., 13 विद्यार्थी बिन्दिया, प्रिंसप्रीत कौर, शगुन वर्मा, मुस्कान, प्रीति, आंचल, अर्शप्रीत कौर, पवनप्रीत कौर, स्नेहप्रीत कौर, लवलीन कौर, लवप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, जान्ह्वी ने 9.4 सी.जी.पी.ए., 6 विद्यार्थी अर्शदीप सिंह संधू, वरूण भारद्वाज, प्रतीक सिंह, प्रभजोत कौर, प्रेरणा, प्रतिभा, ने 9.2 सी.जी.पी.ए. तथा 7 विद्यार्थी गुुरसिमरन कौर, लवदीप सिंह, सिमरन कौर, धीरज गिरि, उदित शर्मा, प्रिंयका वर्मा, प्रभजोत कौर ने 9.0 सी.जी.पी.ए. प्राप्त कर स्कूल का नाम ऊँचा किया है। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष भी पिछले ग्यारह वर्षों की तरह स्काॅलर्ज़ के बच्चे शत-प्रतिशत रिजल्ट के साथ मैरिट में आए हैं।

स्कूल के चेयरमैन श्री टी.एल.जोशी तथा प्रिंसिपल श्रीमती सुदेश जोशी ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने मेहनती स्टाफ, मेहनती बच्चों व माता-पिता के सहयोग को दिया है तथा इसके साथ-साथ बच्चों के माता-पिता को बधाई दी। बच्चों ने स्कॉलर्स के बढ़िया परिणाम पर भंगड़ा और गिद्दा डाला और इस शानदार सफलता के उपलक्ष्य में स्कूल में मिठाईयाँ बाँटी गई तथा प्रिंसीपल मैडम ने इस शानदार नतीजों के लिए अपने अध्यापकों का धन्यवाद किया व बच्चों के शानदार भविष्य की कामना की।

और अधिक खबरें पढ़ने के लिए www.actionpunjab.com पर क्लीक करें। 

जिला पटियाला की खबरें देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें। 

0 comments:

Post a Comment