Sunday, May 21, 2017

राजपुरा के लक्ष्मी पैलेस में बीएसएनएल अस्थाई और ठेका मजदूर यूनियन पंजाब सर्कल की तीसरी सर्कल कांफ्रेंस की गई। 

राजपुरा : आज राजपुरा के लक्ष्मी पैलेस में कामरेट अनिमेष मित्रा ऑल इंडिया जनरल सेक्ट्री बीएसएनएल अस्थाई और ठेका मजदूर यूनियन की अगुवाई में तीसरी पंजाब सर्कल कांफ्रेंस की गई। जिसमे 400 के लगभग वर्कर मौजूद थे। मुख्य मेहमान कामरेट रघुनाथ सिंह, जनरल सेक्ट्री सीआईटीयू पंजाब पहुंचे थे। बलबीर सिंह कोमी प्रधान बीएसएनएल एम्प्लाई यूनियन, कामरेट स्वप्न चक्रवर्ती बीएसएनएल एम्प्लाई यूनियन, कामरेट गुरमेल सिंह पंजाब प्रधान, कामरेट बलजिंद्र सिंह पंजाब सेक्ट्री भी विशेषतौर पर पहुंचे थे। 

अनिमेष मित्रा ने पत्रकारों को बताया कि जिस दिन से बीएसएनएल शुरू हुआ है, उसी दिन से वर्कर कन्टेक्ट बेस पर काम कर रहे है, उन्होंने मांग की है कि सरकार कम से कम तन्खुआ संबंधी हाई कोर्ट के हुक्मों की पालना करने चाहिए। 

एक्शन पंजाब के साथ जुड़े रहने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करके चैंनल को सब्स्क्राइब जरूर करें जी 

https://www.youtube.com/user/actionpunjabnews?sub_confirmation=1

0 comments:

Post a Comment