Thursday, October 12, 2017

सी.बी.एस.ई. नार्थ जोन - ताइक्वांडो मुकाबले में स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल, राजपुरा ने किया ओवरआल ट्राफी पर कब्जा

राजपुरा (एक्शन पंजाब): स्कालर्ज़ पब्लिक स्कूल, राजपुरा में चार दिवसीय सी.बी.एस.ई. नार्थ जोन टाइक्वांडो प्रतियोगिता -2017 का आरम्भ 08 अक्तूबर 2017 को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया और 11 अक्तूबर 2017 को उसी उत्साह के साथ मुकाबला सम्पन्न हुआ। सी.बी.एस.ई. नार्थ जोन टाइक्वांडो प्रतियोगिता -2017 में 4 राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू व कश्मीर ने भाग लिया।

सम्पूर्ण खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और तमगे प्राप्त किए। इस समय खिलाड़ियों में जीत प्राप्त करने के लिए बड़े उत्साह एवं जोश देखने को मिला।
इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री अर्पित शुक्ला (आई. जी.) जालंधर व स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री तरसेम लाल जोशी, पैट्रन श्री हरदेव सिंह रोशा जी तथा प्रिंसीपल श्रीमती सुदेश जोशी ने विजयी टीमों व विजयी खिलाड़ियों को ईनाम देकर सम्मानित किया। 
ओवरआॅल ट्राफी में लड़कों व लड़कियों दोनों में स्काॅलर्ज़ पब्लिक स्कूल, राजपुरा विजेता रहे।
इस अवसर पर अमन संधु जी, वरजिन्द्र गुप्ता जी, जसपिंदर सिंह आहलूवालिया, यशपाल मानवी, तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति, मीडिया, स्कूल के अध्यापक एवम् विद्यार्थियों के माता-पिता उपस्थित थे। 
मुख्य अतिथि नेे सभी विजेता टीमों को बधाई दी व उनके खेल की सराहना की तथा खेलने आये सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया तथा सर्वपक्षीय विकास के लिये खेलों के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया। प्रिंसीपल श्रीमती सुदेश जोशी जी ने सभी खिलाड़ियों की खेल भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

0 comments:

Post a Comment