Sunday, June 4, 2017

आधारशिला के आठ विधार्थिओ ने प्राप्त किेए 10 सी.जी.पी.ए.




राजपुरा : सी.बी.एस.ई का दसवीं का नतीजा निकलते ही खुशी की लहर दौड. गई क्योंकि बाहरवीं की तरह दसवीं का नतीजा भी शत प्रतिशत रहा ।

हरमनप्रीत कौर, ईशा, प्रिया, अमरदीप सिंह, मनदीप शर्मा, मिनाकशी, परनीत कौर, सुखदीप कौर ने 10 सी.जी.पी.ए. प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया।

सजल वर्मा, हरशप्रीत कौर , बलजीत सिंह , प्रियंका, दमनप्रीत कौर 9.8 सी.जी.पी.ए. लेकर स्कूल की शौभा बड़ाई। इन के ईलावा स्कूल के लगभग 10 विधार्थिओ ने 9 से 9.6 सी.जी.पी.ए. लेकर स्कूल का गौरव बढाया।
स्कूल के चेयरमैन प्रो. बी. के. छाबडा और सी.ई.ओ. नितिन छाबडा जी ने सभी विधार्थिओ, अभिभावकों तथा अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी और इन बच्चो की हौसला अफजाई के लिए 10 सी.जी.पी.ए. के आठ के आठ बच्चों की सारे साल की फीस माफ कर दी। और कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। स्कूल की प्रिंसीपल श्री मति दर्शना बत्तरा मेहता जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी विधार्थिओ की सराहना की और कहा कि इस वर्ष का नतीजा अब तक का सब से अच्छा नतीजा रहा और इसका श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत और होनहार स्टाफ को जाता है।
उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी स्कूल इसी तरह से उन्नित के मार्ग पर अग्रसर करेगा।

और अधिक खबरें पढ़ने के लिए www.actionpunjab.com पर क्लीक करें। 


जिला पटियाला की खबरें देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें। 

0 comments:

Post a Comment