Saturday, May 27, 2017

पुराना राजपुरा के पब्लिक गर्ल हाई स्कूल की दसवीं के परिणाम सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर हुए पास।


अध्यापकों और बच्चों में खुशियों की लहर, लड्डू बाँट ख़ुशी की जाहिर 


राजपुरा : पुराना राजपुरा के पब्लिक गर्ल हाई स्कूल के प्रिंसिपल मोना पबरेजा के नेतृत्व में एक समागम करवाया गया। इस स्कूल के पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा में करीब 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।जिसमें सभी बच्चे अच्छे अंक प्राप्त करके पास हुए। जिनमें विशेषतौर में स्कूल की ख़ुशी वालिया ने 606 अंक प्राप्त किये, और राजपुरा में अपना नाम रोशन किया। नैन्सी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया, सिवानी बग्गा और अमनप्रीत कौर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपना और स्कूल का नाम रौशन किया।
इस मौके पर मैडम मोना पबरेजा ने पत्रकारों को बताया कि हमारे स्कूल में 40 विद्यार्थी पहले दर्जे पर अंक प्राप्त करके पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में से पास हुए हैं। जोकि हमारे स्कूल और बच्चो के माता पिता के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है। उन्होंने कहाकि मैं परमात्मा से अरदास करती हूँ कि हमारा स्कूल हमेशा चढ़तीकला में रहे। इस मौके मैडम जी ने उक्त विद्यार्थियों को ख़ुशी में लड्डू खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया। इस मौके पर बच्चों ने भी अपने अध्यापकों का धन्यवाद किया क्योंकि अध्यापक ही बच्चो की ज़िंदगी बनाने वाले होते हैं। माता पिता तो जन्म देने वाले होते हैं।
इस मौके स्कूल के प्रिंसिपल मोना पबरेजा, सुखबीर कौर, रजवंत कौर, सुनीता रानी, अनीता रानी, नरिंन्दर कौर, मोनिका वर्मा, जसवंत कौर, मनप्रीत कौर, वन्दना रानी, पूनम शर्मा,  सांवरी, अनीता वोहरा, डिम्पल शर्मा उपस्थित थे। 
जिला पटियाला की खबरें देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें। 

0 comments:

Post a Comment